Written by : © Ajay Bhujbal
परिवर्तन एक शोध टीम / नवी दिल्ली
March 31, 2023 2:30:54
कल गुरूवार बाहरी दिल्ली में रामनवमी के अवसर पर बवाना के अंदर कुछ ऐसा देखने को मिला जहां भाईचारे के साथ हिंदू मुस्लिम एकता दिखाई दी । दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी का मामला है। जहां
हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने रामनवमी की शोभायात्रा निकाली और इसमें सभी मुस्लिम भाइयों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रसाद वितरण किया सभी हिंदू भाइयों को इसमें शामिल किया और रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जिसके अंदर हिंदू मुस्लिम एकता दिखाई दी इसमें कोई धर्म जाति का भेदभाव नहीं था, यह हमारे भारत देश की असली तस्वीर हैं जहां प्राचीन काल से गंगा-जमुना तहज़ीब की सीख दी जाती है। राम नवमी त्योहार के इस उत्सव पर्व में शोभायात्रा में शामिल हुए "मुस्लिम भाइयों ने बताया की हम सभी ने श्रीराम प्रभू के शोभायात्रा में आगे बढ़ चढ़कर भाग लिया , उन्होंने आगे बताते वक्त कहां की हमारे देश में कई सालों से गंगा-जमुना तहज़ीब मनाईं जाती हैं जहां, जिसमें मानवता की सीख दी जाती है। देश में कई जगह देशविघातक कृती करनेवाले लोगों की वजह से कलह निर्माण होते हैं , और इस वजह से देश की धरोहर को चोट पहुंचती है। इस लिए हमें लगता है कि, जिस देश में कई धार्मिक-संस्कृति के लोग अगल अलग विधि, प्रथा, धारणाएं, होने के बावजूद भी भाईचारे के साथ रहते हैं।" यह एक देखने लायक शोभायात्रा थी जिसके अंदर काफी मात्रा में लोग दिखाई दे रहे थे। आप देख सकते हैं इसमें हिंदू मुस्लिम महिलाएं सब बच्चे सब शामिल है यह अनोखा पहल है यह हमें किसी धर्म को दूर करने की इजाजत नहीं देता यह बवाना जेजे कॉलोनी का कार्यक्रम है ।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा