किसी भी हालत में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर जाएगी ; कोई आंधी तूफान कॉन्ग्रेसीयों को नहीं रोक सकता .........
Written by : © Ajay Bhujbal
परिवर्तन एक शोध टीम
December 24, 2022 11:40:54
नई दिल्ली :
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज शनिवार में देशवासियों को कहा कि सरकार भारत जोड़ो यात्रा रोकने के लिए बहाने ढूंढ रही है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवी ने चिन समेत कुछ देशों में कोरोनावायरस के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर उनसे अपील की थी कि यदि कोविड-19 का पालन नहीं किया जा सकता तो वह भारत जोड़ो यात्रा को निलंबित करने पर विचार करें राहुल गांधी ने दिल्ली, लाल किला परिसर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर जाएगी, भाजपा वाले अभी एक नया तरीका लेकर आए हैं उन्होंने मुझे पत्र लिखा कि कोविड-19 फैल रहा है, यात्रा रोक दो । राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान चरण के बाद बुधवार को मुंह से हरियाणा में प्रवेश किया था , हरियाणा से होते हुए, भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचने के बाद, काल किला परिसर में सभा को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा अब भाजपा वाले यात्रा रोकने का बहाना बना रहे हैं । मास्क लगाओ, यात्र रोको, कोविड-19 फैल रहा है।
यह सब बहाने हैं । उन्होंने कहा हिंदुस्तान की शक्ति से हिंदुस्तान की सच्चाई से यह लोग डर गए हैं । यह सच्चाई है । गांधी ने कहा कि हम आर एस एस और नरेंद्र मोदी के नफरत भरे भारत को नहीं चाहते हैं उन्होंने आरोप लगाया कि वह देश में डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं । गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी के चरित्र को समझिए जब कोई भी उनके खिलाफ खड़ा होता है । चाहे वह किसान हो जिन्होंने अब निरस्त किए गए तीन कृषि काले कानूनों का विरोध किया था वह विपरीत दिशा में चलने लगते हैं। भाजपा सरकार संसद में कांग्रेस की आवाज को दबाने की भी कोशिश कर रही है और इस कारण से यह यात्रा निकली गई है । गांधी ने कहा अगर हम संसद में बोलना चाहते हैं । या राफेल विमान मामला, नोटबंदी, जीएसटी, सीए-एनआरसी या देश में फैल रही नफरत के बारे में कोई मुद्दा उठाना चाहते हैं । तो क्या आप जानते हैं, कि क्या होता है ? माइक बंद कर दिया जाता है । बोलते रहो लेकिन कोई नहीं सुनेगा उन्होंने कहा लोकसभा की कार्यवाही को लेकर, टीवी कैमरे की दिशा बदल दी गई है ।
भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में शनिवार को सुबह 6:00 बजे बदरपुर बॉर्डर से शुरू होकर लाल किला परिसर में रूकी, भारत जोड़ो यात्रा में आज साऊथ सुपर स्टार, कमल हसन भी शामिल हो चुके थे । यात्रा विश्राम के लिए 2 घंटे आश्रम चौक पर रुकी बाद में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आज शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा के रूट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली में ऐतिहासिक होगी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि शुरुआत से ही भाजप यात्रा को रोकने की नाकाम कोशिश कर रही है लेकिन देशवासियों के मिल रहे जनसमर्थन के कारण किसी भी प्रदेश में अभी तक की यात्रा को कमजोर नहीं कर पाए हैं उन्होंने कहा कि पूरे देश का युवा वर्ग राहुल गांधी के साथ यात्रा से जुड़ रहा है राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ शांतिवन शक्ति स्थल वीरभूमि और राजघाट पर जाकर दिवंगत विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा